गुमला, मई 13 -- गुमला प्रतिनिधि । बज्मे रब्बानी ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने गुमला सदर अस्पताल में जन औषधि केंद्र चालू कराने,रात्रिकालीन दवा दुकान एवं पेट्रोल पंपों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की। इस बाबत ट्रस्ट के प्रवक्ता गुलाम साबिर रब्बानी ने कहा कि जन औषधि केंद्र की स्थापना की घोषणा काफी पहले की गई थी,लेकिन आज तक यह केंद्र सिर्फ बोर्ड तक ही सीमित है। इसके चलते गरीब व मध्यमवर्गीय नागरिकों को बाज़ार से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं,जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि गुमला में रात नौ बजे के बाद सभी दवा दुकानें और पेट्रोल पंप बंद हो जाते हैं। आपातकालीन स्थिति में न तो दवाएं मिल पाती हैं और न...