गुमला, अगस्त 26 -- गुमला, प्रतिनिधि । बज्मे रब्बानी ट्रस्ट और नगर परिषद गुमला द्वारा संचालित जिज्ञासा सिटी लेवल फेडरेशन की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय से सटे खड़ियापाड़ा स्थित अटल क्लीनिक में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉक्टर अमरनाथ साहु, एलटी शाहवाज अंसारी, एमपीडब्ल्यू तौफिक आलम और एएनएम सुनीता कुमारी मौजूद रहे।इस दौरान कुल 40 से 45 महिला-पुरुषों की जांच की गई। बरसात के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद क्षेत्र के सभी 22 वार्डों में अलग-अलग तिथियों पर छह दिनों तक ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं तीसरा शिविर 1 सितंबर को जिला मुख्यालय से सटे शांति नगर में होगा। शिविर में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बुखार और खांसी समेत अन्य बीमारियों की जांच की गई और दवाइयां नि...