मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर। बज्जिकांचल विकास पार्टी ने सोमवार को अपना 26वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी अध्यक्ष देवेन्द्र राकेश ने कहा कि पार्टी बज्जिकांचल के विकास हेतु समर्पित है। बज्जिकांचल में प्रकृतिक संसाधनों की कमी नहीं है। अगर कोई कमी है तो इच्छा शक्ति की। पार्टी उपाध्यक्ष उदय नारायण सिंह ने कहा कि बज्जिकांचल राज्य का उद्देश्य लोगों को गरीबी से निजात दिलाना है। पढ़ाई, दवाई और कमाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता सोनी ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब बज्जिकांचल भी राज्य बनेगा और मुजफ्फरपुर उसकी राजधानी होगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र ठाकुर, विनोद कुमार, जय नारायण साह, अजय कुमार, दीनबंधु सिंह, ठाकुर राजेश, अमलेन्दु प्रसाद सिंह, रघुवीर पंडित, अमरजीत कुमार, राजगीर पासवान एवं शिवम गोपाल ने भी अपने विचार...