पिथौरागढ़, नवम्बर 16 -- पिथौरागढ़। मेयर कल्पना देवलाल ने रिबन काटकर बजेटी से तिमूरखोली सड़क का शुभारंभ किया। रविवार को सड़क के शुभारंभ अवसर पर मेयर कल्पना ने कहा कि हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम का लक्ष्य है। सड़क बेहतर होंगी तो क्षेत्र का विकास होगा। काफी समय से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे,सड़क निर्माण होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान भाजपा नेता राकेश देवलाल,पार्षद नीरज जोशी,केदार सेठी,नवीन सेठी,नगर मंत्री रोहित सोराडी,राजेंद्र लोहिया,नवीन चंद्रा,मनोज देवलाल,हीरा राम,कमल राज,हयात राम,सहायक अभियंता उमेश अवस्थी,कनिष्क अभियंता गिरीश जोशी,सुनील कुमार,अरुण कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...