नई दिल्ली, मई 7 -- पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज प्रदेश के सभी जिलों में मॉकड्रिल किया जाना है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में 19 जिले मॉक ड्रिल के लिए चिह्रित किए गए थे। इनमें एक जिला कैटेगरी ए, दो जिले कैटेगरी सी और बाकी जिले कैटेगरी सी में रखे गए थे। लेकिन मंगलवार की शाम डीजीपी प्रशांत कुमार ने साफ किया कि संवेदनशीलता के मद्देनजर निर्णय लिया गया है कि यूपी के सभी जिलों में मॉकड्रिल की जाएगी। मॉकड्रिल में सिविल प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन, अग्निशमन और डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स भी शामिल होगी। मॉक ड्रिल का समय जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जाएगा। ब्‍लैक आउट से कुछ मिनट पहले सायरन बजाया जा...