नई दिल्ली, मई 6 -- भारत सरकार के आदेश पर कल यानी 7 मई को पूरे देश में एक राष्‍ट्र व्‍यापी मॉकड्रिल आयोजित की जानी है। इसका मकसद आपातकालीन स्थितियों में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रभावी कदम उठाने की तैयारी का आकलन करना है। जानकारों के मुताबिक 1971 के बाद यह पहला मौका है जब पूरे देश में मॉक ड्रिल होने वाला है। भारत-पाक के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान देश में अलग-अलग स्‍थानों पर सायरन बजाकर ब्लैक आउट किया गया था। ब्लैक आउट के दौरान घर की सभी लाइटों को बंद करवा दिया जाता है। यहां तक कि इन्वर्टर से भी लाइट जलाने की मनाही होती है। ये भी निर्देश दिए जाते हैं जो लोग बाहर हों, वह अपने-अपने घरों में चले जाएं। सायरन की आवाज इतनी तेज होती है कि एक प्रभाग में बजाए जाने पर लगभग दो से ढाई किलोमीटर तक उसकी आवाज जाती है। ये हाथ में लेक...