संभल, अगस्त 5 -- जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए दो नए थानों बबराला और रायसत्ती को बजूद में लाया गया है। सोमवार को डीएम और सपा ने बबराला थाना का निरीक्षण भी किया था। मंगलवार सुबह को थानाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल को जिले में अपराध नियंत्रण और तेज कार्रवाई की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। स्वाट टीम के प्रभारी रहे बोबिन्द्र कुमार को अब रायसत्ती थाने का प्रभारी बनाया गया है। टीसीएल चौकी रजपुरा के प्रभारी रोशन सिंह को बबराला थाने का जिम्मा सौंपा गया है। अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक लोकेंद्र त्यागी को अब स्वाट टीम का नया प्रभारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...