हल्द्वानी, मई 19 -- - फोटो - ट्रायल के बाद विभाग ने नहीं शुरू की नियमित आपूर्ति - गांव में दो साल से चल रहा है पेयजल योजना का कार्य हल्द्वानी संवाददाता। बजुनिया हल्दु में दो दिन की ट्रायल सप्लाई के बाद जल संस्थान विभाग फिर से पानी देना भूल गया है। ग्रामीणों को एक बार फिर पुराने हालात का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने दो दिन पहले पेयजल योजना के तहत नलकूप से ट्रायल किया था, जिससे लोगों को उम्मीद जगी कि अब रोजाना पानी मिलने लगेगा लेकिन दो दिन बाद ही ट्रॉयल करने के बाद भी कार्य पूरा नहीं किया गया। इससे ग्रामीणों को अब पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी का सीजन होने के कारण यह समस्या और बढ़ गई है। बजुनिया हल्दु गांव में पिछले दो साल से पेयजल योजना का कार्य अधूरा पड़ा है। विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीणों को गर्...