शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- अल्हागंज क्षेत्र के बजीरपुर घाट के लिए एक बड़ी और लंबे समय से प्रतीक्षित खुशखबरी मिली है। शासन ने रामगंगा नदी पर पैंटून पुल निर्माण को मंजूरी देते हुए 98.75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। पुल बन जाने से न केवल शाहजहांपुर बल्कि फर्रुखाबाद जनपद के करीब 30 से 40 गांवों के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में अभूतपूर्व सुविधा मिलेगी। करीब 100 साल पुराने इस पारंपरिक घाट पर आज तक नाव ही एकमात्र साधन रहा है। ग्रामीणों की यह प्रमुख मांग लंबे समय से उठती रही थी कि नदी पर स्थायी मार्ग उपलब्ध कराया जाए। अब पैंटून पुल बन जाने से जलालाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत बजीरपुर सहित आसपास के कई गांवों की जिला मुख्यालय तक सीधी, तेज और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। पुल निर्माण से नदी के दोनों ओर बसे किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी। अ...