हरदोई, मई 8 -- सवायजपुर। पाकिस्तान से तनाव के बीच आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए बुधवार को सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर सिंह, सीएचसी प्रभारी पराग सक्सेना ने सामूहिक रूप से मॉकड्रिल की। बुधवार की सुबह 11 बजे से तहसील से लेकर सीएचसी सवायजपुर में मॉकड्रिल शुरू की। तहसील में जगह-जगह सायरन बजाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस दौड़ती नजर आईं। थाने, पुलिस चौकी और अस्पताल की इमरजेंसी में स्टाफ अलर्ट रहा। इसमें हवाई हमले की चेतावनी, ब्लैक आउट, निकासी और प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने जैसे अभ्यास किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...