औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके के बजारी जंगल में पांच एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह के निर्देश पर की गई है। वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उमगा के बजारी जंगल में अफीम की खेती की जा रही है। मदनपुर थाना की पुलिस और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर पांच एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया। मौके पर से एक पेट्रोल मशीन, दवा छिड़कने वाली मशीन और 20 किलो जाल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। वन भूमि में खेती करने में जो भी लोग शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में वन परिसर पदाधिकारी रौनक कुमार, वनरक्षी नंदू कुमार, सुभाष कुमार, अनुज कुमार, पंकज कुमार के ...