पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा में नए पेराई सत्र के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ केन कैरियर में गन्ना डालकर पटला पूजन किया गया। मिल में पेराई 14 नवंबर को विधिवत की जाएगी। चीनी मिल के यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन ने विधिवत हवन पूजन किया। पूजन मिल के पुजारी ने कराया। मिल परिसर में बने हवन कुंड में अधिकारियों और कर्मचारियों, किसानों ने हवन में यज्ञ किया। प्रथम गन्ना लाने वाले बैलगाड़ी वाले किसान को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनर्जी के यूनिट हेड दीपक राणा, चीनी मिल के अधिकारी, कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...