नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर का भाव मंगलवार यानी 9% से अधिक गिरकर Rs.95.26 प्रति शेयर पर आ गया। यह गिरावट तब देखी गई जब कंपनी के 19.5 करोड़ शेयर (कुल शेयर पूंजी का 2.35%), जिनकी कीमत Rs.1,890 करोड़ थी, एक बड़े सौदे (ब्लॉक डील) के जरिए Rs.97 प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए।प्रमोटर की हिस्सेदारी बेचने की योजना कंपनी ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की थी कि इसका प्रमोटर, बजाज फाइनेंस, कंपनी में अपनी 2% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। कंपनी ने कहा, "हमारे प्रमोटर बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने हमें सूचित किया है कि वे कंपनी में सार्वजनिक हिस्सेदारी की न्यूनतम आवश्यकता (एमपीएस) का पालन करवाने के लिए अपने इक्विटी शेयर बेचना चाहते हैं।"प्रमोटर की वर्तमान हिस्सेदारी फाइलिंग के अनुसार, प्रमोटर बजाज फाइनेंस लिमिटेड के...