मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- । बजाज शुगर मिल में पांच दिवसीय "सनातन सत्संग ज्ञान यज्ञ" कथा का शुभारंभ हुआ।आचार्य सुशील बलूनी की उपस्थिति में समाज की महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों, तकनीकी कर्मचारियों, विभागीय अधिकारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य सुशील बलूनी ने श्रद्धालुओं को बताया कि सनातन का वास्तविक अर्थ ज्ञान है। ज्ञान-यज्ञ का भाव यह है कि हम अपने दोषों, पापों और नकारात्मक प्रवृत्तियों को ज्ञान की अग्नि में समर्पित करके शुद्धता की ओर बढ़ें। आचार्य ने कहा कि यह 5 दिन आत्मशोधन, आत्मबोध और आंतरिक ऊर्जा के जागरण के लिए समर्पित हैं। प्रातः कथा में आचार्यजी ने महाभारत के कर्ण और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन का गूढ़ अंतर अत्यंत सरल ढंग से स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि दोनों के जीवन में कठिनाइयाँ थीं-घृणा,...