पीलीभीत, जून 22 -- बरखेड़ा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड एवं बजाज एनर्जी बरखेड़ा के प्रांगण में भारतीय योग संस्थान पीलीभीत के प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों व महिलाओं को योगासन कराया। चीनी मिल के यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। मनुष्य हर उम्र में सीख सकता है, लेकिन उसमें सीखने की लगन होनी चाहिए। इस मौके पर बजाज एनर्जी के युनिट हेड दीपक राना, डीपीएस यादव, प्रदीप कुमार मिश्र, जितेन्द्र साहनी, मनीष दि्वेदी, प्रदीप राठी, डॉ. डीएन शर्मा, सतीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...