लखीमपुरखीरी, मई 26 -- पलियाकलां, संवाददाता। जमना लाल बजाज फाउंडेशन द्वारा एक दर्जन से अधिक नाले की सफाई का कार्य स्थानीय चीनी मिल पलिया द्वारा शुरू कराया जा रहा है, जो कि चीनी मिल क्षेत्र के कई दर्जन गांवों से निकलता है। नाले की लंबाई दस किलोमीटर होनी बताई गई है। नाले की सफाई का कार्य लगभग 46 लाख का होना बताया जा रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग पर चीनी मिल के इकाई प्रमुख ओपी चौहान ने उच्च अधिकारियों से बात कर नाले की सफाई कराने का आश्वासन दिया था। जिसके सफाई कार्य का क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में चीनी मिल अधिकारियों की देख रेख में सफाई का कार्य शुरू हो गया है। यूनिट हेड ओपी चौहान व महाप्रबंधक गन्ना राजीव तोमर ने बताया कि ग्राम पलिया खुर्द, बेहनन पुरवा, धोविन पुरवा, पट्टी पतवार, बड़ागांव, अंजीर बोझ, ऐठपुर व बघुवा आदि इन गांव...