नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि नियुक्ति के चार महीने बाद साहा ने इस्तीफा दे दिया है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा कि उसने राजीव जैन को 31 मार्च, 2028 तक इस पद पर नियुक्त किया है। जैन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम करते रहेंगे। साहा से पहले जैन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। बता दें कि कल मंगलवार को बजाज फाइनेंस के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। आज सोमवार को यह शेयर मामूली तेजी के साथ 948 रुपये पर बंद हुए हैं। क्या है डिटेल साहा 2017 में बजाज फाइनेंस में शामिल हुए। कंपनी के अनुसार, उनका 32 साल का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने वित्तीय सेवा उद्योग में 25 साल बिताए हैं, जिनमें से 1...