लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- शहर के बजाज पब्लिक स्कूल में आयोजित तीसरे खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने विभिन्न खेलों में भाग लेने आई टीमों के कप्तानों से परिचय प्राप्त किया और सभी बच्चों को जीत व बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने वाली इंडियन अमाक्राइन फाउंडेशन को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अवधेश मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरीश दीक्षित, शहवाज खान, अमित गुप्ता, अवनीश पांडे, सतेंद्रपाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे। खेल महोत्सव को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला और विद्यालय परिसर खेल भावना से ओतप्रोत नजर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...