नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- बजाज ने भारतीय बाजार में अपने सबसे किफायती चेतक (Chetak) मॉडल Chetak 3503 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत मात्र 1.10 लाख रखी गई है, जो कि मौजूदा चेतक 3501 (Chetak 3501) वैरिएंट से लगभग 20,000 रुपये तक सस्ता है। कंपनी का मकसद इस कदम से ज्यादा से ज्यादा भारतीय ग्राहकों के लिए चेतक (Chetak) ब्रांड को और सुलभ बनाना है। यह भी पढ़ें- थोड़ा करिए इंतजार, साल के अंत तक होगी मारुति के 2 धांसू SUV की एंट्रीनए चेतक 3503 में क्या खास? कम कीमत हासिल करने के लिए बजाज ने इसमें कुछ फीचर्स में कटौती की है। जैसे कि इसमें अब साधारण ब्लूटूथ क्लस्टर मिलता है। 3503 वैरिएंट में फुल डिजिटल या स्मार्ट कनेक्टेड डिस्प्ले की बजाय सिंपल ब्लूटूथ क्लस्टर दिया गया है। इस वैरिएंट को चार्ज करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। इसके सिक्वेंशिय...