नई दिल्ली, अगस्त 29 -- बजाज ऑटो ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 भारत में सबसे अफॉर्डेबल कैफे रेसर मोटरसाकिल है। इसे लॉन्च हुए लगभग तीन हफ्ते हो चुके हैं। हालांकि, कैफे रेसर सेगमेंट काफी स्पेसिफिक है। बजाज का मानना ​​है कि थ्रक्सटन 400 जैसे सही प्रोडक्ट के साथ, यह अच्छी तरह से डेवलप हो सकता है। कंपनी का यह भी मानना ​​है कि थ्रक्सटन 400 के एक स्पोर्टी वर्जन के लिए भी गुंजाइश है। हालांकि, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि यह 400cc कैफे रेसर भारत के साथ-साथ विदेशों में कैसा प्रदर्शन करता है। पिछले कुछ सालों में ब्रिटिश ब्रांड ने बड़े कैफे रेसर थ्रक्सटन 1200 को एक ज्यादा रेसर रूप में भी बेचा है, जिसे थ्रक्सटन 1200R कहा जाता है। इसके R वर्जन में आमतौर पर टॉप-स्पेक सस्पेंशन, अलग बॉडी वर्क और बेहतर ब्रेक के रूप में बेहतर उपकरण देखने को मिलते हैं। अगर बजाज ...