लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- शहर स्थित बजाज चीनी मिल पलिया का नवीन पेराई सत्र 2025-2026 के शुभारंभ को लेकर शुक्रवार सुबह भगवान शिव के मंदिर में पूजन अर्चन के बाद डोंगा स्थल पर हवन पूजन किया गया।वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे। चीनी मिल के पुजारी रामेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को विधि विधान से हवन पूजन यूनिट हेड ओपी चौहान द्वारा कराया गया। मिल परिसर में बने हवनकुंड में अधिकारियों, कर्मचारियों व किसानों की मौजूदगी में हवन यज्ञ किया गया। पहले गन्ने की बैलगाड़ी लाने वाले किसान उदय वीर निवासी नगला व बुग्गी लाने वाले किसान कय्यूम निवास मरौचा को भाजपा के मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला व जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने शाल ओढ़ाकर व मीठा...