शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- बंडा, संवाददाता। बजाज चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक पर तीन लोगों ने लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर घायल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मकसूदापुर स्थित बजाज चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि आठ नवंबर की सुबह करीब नौ बजे वह स्टोर हेड प्रवीन सक्सेना के साथ पैदल मिल की ओर जा रहे थे। तभी प्लांट गेट के पास गांव उदरा टिकरी निवासी सुपरवाइजर सूरजपाल अपने दो पुत्र अनुज और अरुण के साथ लाठी-डंडा व हसिया लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। पवन गुप्ता को गंभीर चोटें आईं। जब प्रवीन सक्सेना ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग निकले। पुलिस ने ...