नई दिल्ली, जुलाई 30 -- दुनियाभर में स्पोर्ट मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी KTM AG ने महीनों की वित्तीय उथल-पुथल के ऑस्ट्रिया के मैटीघोफेन स्थित अपने प्लांट में आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन फिर से शुरू कर दिया है। बता दें कि इस कंपनी का बचाने का काम बजाज ने किया है। KTM AG की वित्तीय उथल-पुथल 2024 के अंत में बढ़ते कर्ज और परिचालन संबंधी दबाव के बीच स्व-प्रशासन के साथ चरम पर पहुंच गई। 2025 की शुरुआत में बजाज ऑटो ने KTM का अधिग्रहण करने की अपनी मंशा की घोषणा की। इसके बाद, 2025 के मध्य तक KTM को संचालन प्रदान करने के लिए अपनी यूरोपीय सहायक कंपनी के माध्यम से 566 मिलियन यूरो (5,445 करोड़ रुपए) का ऋण प्राप्त किया। मार्च में फिर से आरंभ होने के बावजूद, कंपनी को अप्रैल के अंत में केवल 4,200 मोटरसाइकिलों का निर्माण करने के बाद, चल रही दिवालियेपन कार्यवा...