नई दिल्ली, मार्च 29 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बजाज की टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बजाज पल्सर को बीते महीने कुल 87,202 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर बजाज पल्सर की बिक्री में 21.90 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। इसके बावजूद भी कंपनी की कुल बिक्री में पल्सर की हिस्सेदारी अकेले 64.31 पर्सेंट रही। आइए जानते हैं बीते महीने कंपनी के दूसरे मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- हीरो एक्सपल्स 421 के रेंडर आए सामने, हिमालयन 450 से होगा सीधा मुकाबला27 पर्सेंट घट गई प्लैटिना की बिक्री बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज चेतक रहा। बजाज चेतक ने इस दौरान 57.27 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 21,...