नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर 'Pulsar Hattrick Offer' को एक बार फिर वापस लाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने यह फैसला रिकॉर्ड फेस्टिव-सीजन सेल्स और ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लिया है। दिसंबर महीने में बाइक खरीदने वालों को कंपनी साल खत्म होने से पहले एक बार फिर बड़ा फायदा देने जा रही है।बता दें कि Pulsar रेंज पर ग्राहकों को अब मॉडल के हिसाब से 15,500 रुपये तक की बचत मिल सकती है। इसे एक कॉम्बो ऑफर की तरह तैयार किया गया है।ऑफर के क्या हैं फायदे? इस 'हैट्रिक ऑफर' में तीन बड़े फायदे शामिल हैं। पहला, हाल ही में हुई GST रिवीजन का पूरा बेनिफिट सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। दूसरा, बाइक लेने पर जीरो प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा। जबकि तीसरा, कंपनी इंश्योरेंस पर भी अच्छी-खासी बचत दे रही है। ये तीनों फायदे मिलकर Pulsar खरीद...