नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता बजाज ने इस फेस्टिव सीजन में बाइक लवर्स के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है। बता दें कि सरकार ने 350cc तक की मोटरसाइकिल पर GST कम किया जिसका फायदा बजाज ने सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अब अपने तरफ से 50 पर्सेंट एडिशनल फाइनेंसिंग बेनिफिट भी जोड़ दिया है। मतलब अब पल्सर खरीदने वाले 1.5 गुना GST का फायदा उठा सकते हैं। यानी फेस्टिव सीजन में बाइक की खरीद और भी किफायती हो गई है।इतनी सस्ती हो जाएगी पल्सर बजाज ने इस ऑफर को "हैटट्रिक ऑफर" का नाम दिया है। इस ऑफर में तीन बड़े फायदे हैं जिनमें पूरी GST छूट, जीरो प्रोसेसिंग चार्ज और कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस शामिल हैं। बता दें कि इस ऑफर के तहत दिल्ली में ग्राहक पल्सर NS125 ABS पर ग्राहक 12,206 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जबकि पल्सर N160 ...