नई दिल्ली, जनवरी 30 -- बजाज ऑटो की डोमेस्टिक सेल्स का मॉडल वाइज डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में 7 मॉडल बेच रही है। इसमें स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों शामिल हैं। साथ ही, कंपनी के पोर्टफोलियो में एक CNG मोटरसाइकिल भी शामिल है। जो देश की एकमात्र ऐसी बाइक भी है। कंपनी के लिए हर बार की तरह एक बार फिर पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। पल्सर को सालाना आधार पर 21% की ग्रोथ भी मिली। खास बात ये है भी है कि पल्सर की सेल्स के सामने कंपनी के दूसरे सभी मॉडल मिलकर भी बराबरी नहीं कर पाए। चलिए एक बार सेल्स डेटा को देखते हैं। बजाज ऑटो मॉडल वाइज सेल्स दिसंबर 2025 पल्सर की दिसंबर 2025 में 79,616 यूनिट बिकीं। जबकि, दिसंबर 2024 में इसकी 65,571 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 14,045 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 21.42% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका...