भभुआ, फरवरी 24 -- तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नकद, एटीएम, आधार कार्ड जब्त नगर थानाध्यक्ष ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भिजवाया जेल भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव स्थित अरहर के खेत के पास रविवार की दोपहर बजाज कंपनी के दो बाइक सवार कर्मियों से चाकू के बल पर आठ हजार रुपए की छिनैती कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के सिकठी निवासी बबलु कुमार, खुशहाल सिंह व गुरुदेव पटेल शामिल हैं। पुलिस की जांच में बदमाशों के पास से मात्र 760 रुपए, एटीएम व आधार कार्ड बरामद हुआ। मामले में बजाज कंपनी के कर्मी चैनपुर निवासी अनुज कुमार ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि रविवार की दोपहर द...