नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और टीवीएस मोटर जैसी भारत की टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां इस महीने से उत्पादन में कटौती करने वाली हैं। इसका सबसे बड़ा कारण चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट की आपूर्ति में लंबे समय से व्यवधान है। बता दें कि इससे पहले सुजुकी जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियों नें भी रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण प्रोडक्शन में कमी लाई है। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव ने कहा कि यह कमी, जो अब अपने चौथे महीने में है, इस सेक्टर की तेजी को कम कर सकता है।चीन का है डोमिनेंस सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने सरकार के समक्ष चिंता जताई है और आगाह किया है कि मैग्नेट का कम स्टॉक उत्पादन में देरी का कारण बन सकता है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर रेयर मेटल्स के माइनिंग में चीन की हि...