हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी। मुखानी चौराह स्थित बजाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. अजय बजाज ने एक मरीज को नई जिंदगी दी है। 45 वर्षीय रुद्रपुर निवासी मरीज रीढ़ की हड़्डी में ट्यूमर से परेशान था, उसने दिल्ली व पंजाब में चार ऑपरेशन कराए लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। जब वह बजाज हॉस्पिटल आए तो पैरों की ताकत खत्म हो गई थी व पेशाब पर कंट्रोल नहीं था। सोमवार को डॉ. बजाज ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन काफी जटिल था जो पूरी तरह सफल रहा है। ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है और अपने पैरों पर चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...