मैनपुरी, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के बजाजा बाजार में एक दुकान पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट का वीडियो भी बना लिया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में एक पक्ष से पिता-पुत्र घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हो गए। घटना की तहरीर दोनों पक्षों ने पुलिस को दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी अशोक गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 24 अगस्त की शाम साढ़े चार बजे घंटाघर चौराहा के निकट स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। तभी दीपक पुत्र अशोक कुमार, मोहिनी पत्नी दीपक निवासी आसरा आवास कालोनी मैनपुरी, पंकज पुत्र अशोक, अनमोल पुत्र उमेश निवासी मोहल्ला कटरा दुकान पर आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडों, पाइप से पीट दिया। पीड़ित के साथ हो र...