नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी के लिए ये साल काफी शानदार रहा। 2025 के खत्म होने से पहले उसके फैमिली स्कूटर एथर रिज्टा ने 2 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा भी पार कर लिया। ऐसे में कंपनी नए साल यानी 2026 को भी धमाकेदार बनाने की तैयार कर चुकी है। दरअसल, उसने अपने 2025 कम्युनिटी डे पर EL प्लेटफॉर्म दिखाया था, जो EL01 कॉन्सेप्ट का आधार है और उनके आने वाले सस्ते स्कूटरों का भी आधार बनेगा। अब, एथर एनर्जी ने भारत में एक डिजाइन पेटेंट फाइल किया है जो कुछ हद तक EL01 कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है। इस 2026 के फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, एथर एनर्जी के पास एक प्लेटफॉर्म है जो उसके दो मॉडल लाइनअप 450 और रिज्टा का आधार है। स्पोर्टी 450 लाइनअप में 450 S, 450 X और 450 एपेक्स शामिल हैं, जबकि रिज्टा एक ज्यादा प्रैक्टिकल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.