बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले की साहित्यिक संस्था बज़्म इत्तिहाद नालंदा का 197वां मुशायरा आज शनिवार आठ नवंबर को होगा। यह आयोजन शाम को छज्जू मुहल्ला चमनटोला स्थित प्रोफेसर शकील अंजुम के आवास पर होगा। संस्था के सचिव तनवीर साक़ित ने बताया कि इस बार पटना के प्रसिद्ध हास्य कवि तारिक़ मुहीद्दीन शर्मीला विशिष्ट अतिथि होंगे। इनके अलावा, कोलकाता के वयोवृद्ध कवि अशरफ़ याक़ूबी सम्मानित अतिथि के तौर पर महफिल में शामिल होंगे। उन्होंने ने सभी कवियों और साहित्य प्रेमियों से मुशायरे में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...