महाराजगंज, जून 18 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल ब्लॉक के पीएचसी बजही के परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो सांप आपस में लड़ते हुए देखे गए। सांपों की मौजूदगी से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। इलाज के लिए यहां पहुंचे मरीज भी भयभीत हो गए। पिछले कई दिनों से पीएचसी परिसर में सांप देखे जा रहे हैं। इस बीच दो सांपों को आपस में लड़ते देख सबसे पहले कुछ कुत्ते भौंकने लगे। कुत्तों के शोर से परिसर में मौजूद लोगों का ध्यान उधर गया। तो लोगों ने सांपों को झाड़ियों के पास लड़ते हुए देखा। सांपों को भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे परिसर के भीतर उगी झाड़ियों में घुस गए। इस घटना के बाद से पीएचसी में तैनात तथा महिला स्वास्थ्य कर्मी मंजू कुशवाहा व रेशमी सिंह ने कहा कि वे काफी डरी हुई हैं और उन्होंने परिसर की साफ-सफाई तथा झाड़ियो...