छपरा, जुलाई 22 -- दरियापुर। प्रखंड की बजहियां पंचायत की मुखिया आशा देवी व तत्कालीन पंचायत सचिव रंजीत राम के खिलाफ लाखों रुपए की राशि के गबन के मामले में मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। यह प्राथमिकी डीएम के आदेश पर बजहिया पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव कुमार गौरव ने दर्ज कराई है। गौरतलब हो कि वर्तमान मुखिया आशा देवी व तत्कालीन पंचायत सचिव ने योजना की राशि का उठाव कर लिए जाने बाद भी कार्य नहीं कराया। इसकी जांच में मामला सामने आया। इसके बाद डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्गत किया। बता दें कि कोचवारा वार्ड न 13 में मिट्टी कारण, ईटीकरण व पीसीसी के नाम पर चार लाख सात हजार पांच सौ रुपए की निकासी कर ली गई लेकिन कार्य नहीं कराया गया। शामन चक वार्ड न 8 में नाला निर्माण के नाम पर 9,67000 हजार रुपए की निकासी की गई है लेकिन कार्य नह...