बेगुसराय, जुलाई 15 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नागपंचमी के मौके पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। स्थानीय बजलपुरा भगवती स्थान पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की एवं नाग देवता को दूध-लावा चढ़ाए। मौके पर मधुरापुर बिचला टोला और दक्षिण टोले में भगवती स्थान पर कुश्ती का आयोजन किया गया। कुश्ती में आसपास के कई गांवों के पहलवानों ने भाग लिया। नागपंचमी के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम व नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है। बजलपुरा और मधुरापुर में इसको लेकर शानदार मेले का आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...