सहारनपुर, अप्रैल 23 -- सहारनपुर आंबेडकर चौक से जिला अस्पताल की तरफ जाने वाले मार्ग पर अचानक बजरी से भरे ट्रक का एक्सल टूट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर जिला अस्पताल की दीवार से टकरा गया और दीवार तोड़ दी। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह बजरी से भरा ट्रक देहरादून रोड पर डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक की तरफ से जिला अस्पताल वाले रास्ते की तरफ से चौधरी चरण सिंह चौक पर जा रहा था। अचानक ट्रक का एक्सल टूट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और जिला अस्पताल की दीवार में जोरदार टक्कर मारकर दीवार तोड़ दी। पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हुई। अस्पताल कर्मचारियों को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। बजरी से भरे ट्रक...