बागपत, जून 27 -- बड़ौत। नगर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर अवैध रूप से ट्रक में बजरी ले जा रहे ट्रक को खनन निरीक्षक ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। खनन निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान बजरी से भरे एक ट्रक को उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने लगा। उन्होंने कार से ट्रक का पीछा किया तो चालक ने ट्रक से उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद चालक ट्रक को मलकपुर के पास छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक की तलाश में कांबिंग की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। अनुज कुमार ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्प...