पीलीभीत, जुलाई 10 -- बिलसंडा। बच्चों को किताबें दिलाकर लौट रहे बाइक सवार युवक को बजरी भरी ट्रैक्टर ट्राली टक्कर मारकर कुचल दिया। एक युवक की हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे को गंभीर चोटें आईं हैं। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। करेली थाना क्षेत्र के हरहरपुर गांव के रहने वाले दिनेश कुमार गुरुवार दोपहर को बिलसंडा में अपने बच्चों की किताबें लेने आए थे। उनके साथ गांव के ही गुरजीत सिंह (40) पुत्र सुबेग सिंह भी बाइक पर सवार थे। वापस लौटते वक्त बिलसंडा में बमरोली रोड पर बजरी भरकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद पीछे बैठे गुरजीत ट्राली के पहिए के नीचे आ गए। ट्रॉली उनको कुचलते हुए निकल गई। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद रोड पर कोहराम ...