एटा, नवम्बर 26 -- शादी समारोह से लौटते समय मोपेड अचानक बजरी में आने से फिसल गई। मोपेड़ सड़क पर गिर गई। अचानक ट्रक आ गया। ट्रक की चपेट में आकर मासूम की मौत हो गई। दूसरी तरफ वैन ने बाइकसवार युवक को रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिला बंदायू के सहसवान निवासी जीवाराम नौ साल के नाती किशन और नाती के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिकोहाबाद गए थे। बुधवार शाम को मोपेड़ से घर लौट रहे थे। शिकोहाबाद रोड स्थित गांव निधौली खुर्द के पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि वही पर सड़क किनारे बजरी पड़ी हुई है। बजरी में मोपेड जाने से फिसल गई और नाती सड़क पर जा गिरा। अचानक से ट्रक आया और चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची रिजोर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। ...