गढ़वा, मई 5 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। यूपी बॉर्डर और सोन नदी तट पर अवस्थित खरौंधी प्रखंड जिला मुख्यालय से करीब 78 किमी दूर है। करीब 75 हजार की आबादी वाले इस प्रखंड में 9 ग्राम पंचायत और 20 गांव है। गर्मी के आहट के साथ ही कमोबेश सभी पंचायतों में पेयजल की समस्या उत्पन्न होती हैं। ग्रामीणों का प्यास बुझाने के लिए लगा कहीं चापकल जलस्तर नीचे जाने के कारण जवाब दे दिया है तो कहीं जलमीनार खराब पड़ा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार प्रखंड भर में लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 509 चापकल लगाए गये हैं। उनमें 438 ही चालू हालत में हैं जबकि 71 चापाकल खराब पड़े हैं। नतीजतन कुछ इलाकों में आदमी से लेकर पशुओं तक पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसी ही स्थिति खरौंधी पंचायत के बजरमरवा टोले की है। प्रचंड गर्मी के साथ प्रखंड के अन्य सुदूरवर्ती गांवों में भी भीषण पेयजल ...