सहरसा, फरवरी 15 -- महिषी एक संवाददाता । सिरवार वीरवार पंचायत के जजौरी गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित बजरंग युवा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मदनपुर की टीम ने सोनपुरा टीम को 40 रनों से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर सोनपुरा की टीम ने मदनपुर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। मदनपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 289 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जबाब में सोनपुरा की टीम निर्धारित 20 ओवर में निर्धारित लक्ष्य से 40 रन पीछे मात्र 249 रन ही बना सकी को पाकर जीत हासिल कर लिया। बजरंग युवा क्रिकेट क्लब जजौरी द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सिरवार वीरवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार एवं पंसस प्रतिनिधि राजू सिंह ने विजेता टीम को विजेता कप तथा उपविजेता टीम को उप...