कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। श्री बजरंग भक्त परिवार मंडल न्यास, पनकी हनुमान जी बाबा के दरबार तक रविवार को बादशाही नाका से पारिवारिक संगीतमय पदयात्रा महंत कृष्ण दास व जितेन्द्र दास के सानिध्य में निकाली गई। यात्रा में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा को फूलों से सजे रथ पर विराजमान कराया गया था। पूजन अर्चन कर व आरती उतार कर श्रद्धालु भक्तजन श्री राम नाम का गुणगान करते हुए बाबा की पताका लिए हुए साथ में चल रहे थे। लखन ओमर ने इसे झंडी दिखाकर रवाना किया। भण्डारा देर रात्रि तक चलता रहा। पदयात्रा में पंकज अग्रवाल, मनीष दर्पण, विवेक शुक्ला,अमित गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार विश्नोई, अभिनव अग्रवाल, उत्कर्ष नरेश मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...