बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित फाइनल मैच बजरंग ब्लॉस्ट और साइन ब्लॉस्ट के बीच खेला गया। बजरंग ब्लॉस्ट ने फाइनल मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर हीरो कप पर अपना कब्जा जमा लिया। साइन ब्लॉस्ट के कप्तान विशाल राजपूत ने पहले बैटिंग करने का निश्चय कर 20 ओवर खेलते हुए नौ विकेट के नुक्सान पर 131 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक हर्षित ने सर्वाधिक रन 33, सुशांत ने 31, लाल पटेल ने 14 रन का सहयोग दिया। बजरंग ब्लॉस्ट के गेंदबाजों में जैद खान ने चार विकेट,कुणाल पाल,गोविंद व श्रेयश यादव ने एक-एक विकेट लिया। दो रन आउट किए। विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए बजरंग ब्लॉस्ट ने 19 ओवर में 132 रन का लक्ष्य पांच विकेट के नुक्सान पर बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। जिसमें अलीगढ़ के राहुल ने 54,राहुल यादव ने 35 रन का सहयोग दिया। साइन ...