गढ़वा, जून 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुलदुलवा चामा गांव के बॉर्डर पर स्थित बजरंगबली मंदिर की जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने उक्त मुद्दे पर पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सड़क निर्माण के नाम पर मंदिर की जमीन जबरन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं जबकि सड़क निर्माण के लिए पहले से ही सर्वे में चिह्नित मार्ग मौजूद है। विधायक ने कहा कि मंदिर की जमीन पर कब्जा होने नहीं देंगे। मामला विधानसभा में भी उठाएंगे। विधायक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बहुसंख्यक समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए मंदिर की पवित्र जमीन को बलपूर्वक कब्जा किया जा रहा है। पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए यह अ...