लखनऊ, मई 30 -- बजरंग दल अवध प्रांत के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के छठवें दिन गुरुवार को बौद्धिक सत्र में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे शामिल हुए। देवा रोड स्थित कुंवर्स ग्लोबल स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बजरंग दल देश के करोड़ों युवाओं के हृदय में सेवा, सुरक्षा और संस्कार भाव की त्रिवेणी के रूप में प्रवाहित हो रहा है। यह संगठन आज एक शक्तिशाली राष्ट्र निर्माता युवा संगठन के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल निडर, सेवाभावी और राष्ट्र-धर्म के प्रति समर्पित युवाओं का संगठन है। बजरंग दल हिन्दू समाज का विश्वास बन चुका है। उन्होंने कहा कि हमने प्राकृतिक आपदाओं में सेवा कार्य किए। युवाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण, रक्तदान, शिक्षा, चिकित्सा, नशा मुक्...