बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। गंदगी के नाम पर नगर आयुक्त ने बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक का दो बार 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि नगर आयुक्त ने कई अन्य छोटे दुकानदारों पर भी बड़ा जुर्माना लगाया है। महानगर मंत्री संजय शुक्ला ने बताया कि कलेक्ट्रेट के गोल चक्कर पर गंदगी जेख बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उसे साफ करके नगर आयुक्त को यह संदेश देने का प्रयास किया कि सिर्फ गरीब दुकानदारों पर जुर्माना लगाने से सुधार नहीं होने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...