हाथरस, जुलाई 5 -- हाथरस। शुक्रवार को बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के निमित्त एमएलडीबी विद्यालय में पौध रोपण किया। प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि पूरे भारत में बजरंग दल के नेतृत्व में 1 से 7 जुलाई तक सेवा सप्ताह के तहत चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण, मंदिरों की सफाई आदि सेवा के कार्य आयोजित किए जाते हैं। इसी के निमित्त यह वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा हम सभी एक पेड़ अवश्य लगाए। इस दौरान जीपी पाठक प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, मुकेश सूर्यवंशी, कैलाश कूलवाल,प्रवीन खण्डेलवाल जिला मंत्री, अनमोल अग्निहोत्री प्रखंड मन्त्री, लक्ष्मण प्रखंड सह-संयोजक, तरूण प्रखंड सह-संयोजक, अनमोल अग्निहोत्री नगर मंत्री विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मन, तरुण नगर सह संयोजक बजरंग दल दृश्य सह नगर विद्यार्थी प्रमुख, कृष्णा, आदित्य चौधरी, कृष्णा दीक्षित, मोहित यादव, हिमांशु, नितिन आदि उप...