हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी। बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर लगभग 30 विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाए गए और सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। बजरंग दल हर वर्ष 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाता है, जिसमें मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और गौ सेवा जैसे विभिन्न सेवा प्रकल्प आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में गिरीश पलड़िया, पीयूष शर्मा, मलय तिलारा, गिरीश पांडे, अंकित पाल, नीरज मिश्रा, अंकित पलड़िया, राजीव अग्रवाल, अंकित चतुर्वेदी, विजय फरियाल और रोहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...