संभल, फरवरी 15 -- बजरंग दल के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह चौक पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान जिला सह संयोजक शशांक वार्ष्णेय ने सरकार से अपील की देश से शीघ्र से शीघ्रआतंकवाद को को जड़ से खत्म किया जाए। जितने भी षड्यंत्रकारी जो देश की शांति को भंग करना चाहते है उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। नगर संयोजक प्रियंक अग्रवाल ने कहा कि जो भी उपद्रवी देश के माहौल को बिगड़ने की कोशिश करें उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। भारत देश सनातनियों का देश है और हमें इस देश की गरिमा को बनाकर रखना है। अपनी अखंडता का परिचय पूरे विश्व को देना है। इस मौके नगर संयोजक प्रियांक अग्रवाल, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सचिन शर्मा, खंड समरसता प्रमुख पंकज ठाकुर, खंड सहसंयोजक यश शर्मा, खंड...